बस एक ही तमन्ना है दिल की हर कोई सदा सुखी रहे।। बस एक ही तमन्ना है दिल की हर कोई सदा सुखी रहे।।
मन के भाव मलिन पड़े हैं, हृदय के दीपक बुझे पड़े हैं! मन के भाव मलिन पड़े हैं, हृदय के दीपक बुझे पड़े हैं!
जीवन रूपी नया "नीरज" की, कर दो अब तुम वेड़ा पार।। जीवन रूपी नया "नीरज" की, कर दो अब तुम वेड़ा पार।।
समदर्शी है नाम तुम्हारा, इस भिक्षुक को भी भिक्षा ही देना। समदर्शी है नाम तुम्हारा, इस भिक्षुक को भी भिक्षा ही देना।
नीरज" की है करबद्ध प्रार्थना, भटके को कुछ तो राह दिखलाओ।। नीरज" की है करबद्ध प्रार्थना, भटके को कुछ तो राह दिखलाओ।।
मनुष्य योनि में ही सम्भव है, परमात्मा के स्थूल दर्शन करना।। मनुष्य योनि में ही सम्भव है, परमात्मा के स्थूल दर्शन करना।।